Logo
Header
img

ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन टूटने से मौत

भरतपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जिले के खोह थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव स्थित देवनारायण मंदिर के पास सोमवार देर रात ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे एक युवक पर अचानक 11 केवी बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां गांव डावक के कुछ लोगों ने पानी की प्याऊ लगा रखी थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली के तार के नीचे एक व्यक्ति गिरा पड़ा था। मृतक युवक की पहचान संतोष पुत्र भूरे सिंह निवासी जायमई गांव, सीतागंज, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

उसका शरीर करंट लगने से बुरी तरह से झुलसा हुआ है। संतोष ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करने के लिए अपने चार साथियों के साथ आया था। उसे स्थानीय लोगों की सहायता से डीग अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर गुमान सिंह ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डावक गांव के निवासी श्याम प्रजापत ने बताया कि हम यहां ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के समय प्याऊ एवं भंडारा लगाते हैं। हम कई बार प्रशासन से कह चुके हैं कि यहां आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली। आज बिजली का तार टूट जाने के बाद बिजली विभाग के आला अधिकारियों को फोन किया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। यहां करीब 500 लोग सोए हुए थे। अचानक 11 केवी का तार टूट कर संतोष पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। संतोष के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। रात्रि गश्त कर रहे थाना कोतवाली के एएसआई रविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Top