गौतमबुद्ध नगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। थाना नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाली एक महिला से शेयर ट्रेडिंग में इनवेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 3.5 करोड रुपये की ठगी हाेने का मामला सामने आया। पीड़िता ने गुरुवार काे पुलिस से इसकी शिकायत की है। दो अन्य मामलों में भी एक करोड़ से अधिक की ठगी का केस दर्जकिया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर 50 में रहने वाली महिला अर्पिता तिवारी की शिकायत के अनुसार साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर उससे विभिन्न बैंक खातों में 3.5 करोड रुपये डलवा लिया। उनके अनुसार महिला ने इंस्टाग्राम पर एक लिंक के टच करने के बाद कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा उन्हें व्हाट्सएप के दो ग्रुप से जोड़ा गया। उस ग्रुप में काफी वे लोग इन्वेस्टमेंट और फायदे के बारे में जानकारी दे रहे थे। पीड़िता के अनुसार वह उनके झांसे में आ गई। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़िता से दूरभाष पर बात हुई हुई है। वह काफी घबराई हुई है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
एसीपी गोयल ने बताया कि एक अन्य मामले मेें सेक्टर 59 स्थित एक कंपनी में फाइनेंस मैनेजर धीरज जोशी पुत्र पूरनचंद जोशी काे धाेखा देकर एक फर्जी मेल के जरिए साइबर अपराधियाें ने 78 लाख 9 हजार 103 रुपया ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी रियलमी इंडिया की अधिकृत सर्विस पार्टनर है। कंपनी रियलमी इंडिया से पार्ट्स खरीदती है। पीड़ित के अनुसार उन्हें एक मेल मिला जिसमें कहा गया कि रियलमी कंपनी को मेल में दिए गए बैंक खाते में पेमेंट की जाए। पीड़ित के अनुसार वह झांसे में आ गए तथा ई-मेल से प्राप्त हुए बैंक अकाउंट में उन्होंने 78 लाख 9 हजार 103 रुपया ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता चला कि वह मेल और एकाउंट फर्जी था।पीड़ित धीरज ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी गोयल ने बताया कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी गोयल ने बताया कि एक अन्य मामले में रईस अहमद ने भी बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 अगस्त को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया और वे उसकी बाताें में आ गए और उसके बताए गए खाते में 42 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।