Logo
Header
img

अम्बाला शहर में ब्लॉक स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अम्बाला, 21 जून। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज खेल स्टेडियम सैक्टर-10 अम्बाला शहर में ब्लॉक स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपना संदेश भी दिया और इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे सभी ने देखा व सुना। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने योग प्रोटोकॉल के तहत योग की विभिन्न क्रियाएं उपस्थित प्रतिभागियों के साथ की। रितेश गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए हैं और हम सब मिलकर योग दिवस को मना रहे हैं। योग हम सबके लिए जरूरी है, योग दो तरह से होता है, शरीर को स्वस्थ्य एवं मजबूत बनाए रखने के लिए योग बेहद जरूरी है। नाकारात्मक सोच से दूर रहने के लिए भी योग करना जरूरी है। तनाव को दूर करने में भी योग का अहम योगदान है। प्राणायाम के माध्यम से हम मानसिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि योग की महत्वता बारे व जन-जन तक योग पहुंचे इससे लोग जुडें, इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। उन्होने इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी से आहवान किया कि हर स्कूल में पांच मिनट का समय मैडिटेशन का रखा जाए ताकि इसको करके बच्चे भी स्वस्थ एवं निरोग रहें। योग साधक विशाल व नीरू अग्रवाल द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई हैं। हमें योग को नियमित रूप से करते हुए इसे जीवन में आत्मसात करना है। श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, इसके लिए भी योग जरूरी है। हम जब भी घर से बाहर निकलें, मुस्करा कर निकलें और जब घर वापिस आएं तो भी मुस्करा कर आएं। ऐसा करके हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को यह भी कहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ हमें अच्छे कर्म भी करने चाहिएं। ऐसा करके हमें जीवन में पुण्य अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि एक चम्मच हंसी और चुटकी भर मुस्कान, यही है जिन्दगी का आधार, यही है जिन्दगी की पहचान। इस मौके पर उन्होंने योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं व अन्य को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान रितेश गोयल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को यह भी कहा कि कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल जी ने पहुंचना था लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे नहीं आ सके। इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन भी किया। एसडीएम दर्शन कुमार ने भी योग की महत्वता बारे सभी को जागरूक करते हुए इससे जुडऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार हरिन्द्र पाल, बीईओ सतबीर सैनी, आयुष विभाग से डा0 राजेश कुमार, नीरू अग्रवाल, भारतीय योग संस्थान से विशाल वर्मा, पंतजलि योग समिति हरविन्द्र सिंह, अशोक कक्कड़, विनय वर्मा, योग सहायक रजनी, पार्षद पींकू सूद, संजय लाकड़ा, सुरेन्द्र ढींगरा, यतिन बंसल, प्रीतम सिंह, राजिन्द्र जिंदु के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Top