Logo
Header
img

स्लोगन और ड्राइंग प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी पुरस्कृत

 गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नैनीताल नगर पालिका के सभागार में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल एवं पूजा की अध्यक्षता में ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत इंटर कॉलेज स्तर पर कराये गए ‘स्लोगन एवं ड्राइंग’ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बताया गया कि प्रतियोगिता में सीआरएसटी इंटर कॉलेज व केएलएसटीएनपीबी इंटर कॉलेज के 48 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

इनमें से सीआरएसटी इण्टर कॉलेज के चार छात्रों-प्रथम दिगंबर कनौजिया, द्वितीय धीरज कुमार व उदय सिंह बिष्ट व धीरज को तृतीय तथा केएलएसटीएनपीबी इंटर कॉलेज की प्रथम खुशबू आर्या, द्वितीय संध्या व तृतीय मनीषा को पुरस्कृत किया गया। अन्य समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभगिता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किये गये।

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, जितेंद्र राणा व उमा भाकुनी आदि उपस्थित रहे।


Top