Logo
Header
img

उप राष्ट्रपति ने सीकर के सांगलिया धूणी में की पूजा-अर्चना

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को सीकर जिले के लोसल इलाके में स्थित सांगलिया धूणी में दर्शन करने के लिए पहुंचे। उप राष्ट्रपति ने सांवलिया धूणी में दर्शन कर देश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। इसके बाद उप राष्ट्रपति लक्ष्मणगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी यूनिवर्सिटी में छात्राओं को संबोधित किया।

सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओम दास महाराज ने बताया कि उप राष्ट्रपति ने शुक्रवार को बाबा लक्कड़दास के अखाड़े में दर्शन कर देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। सांगलिया धूणी में हर साल देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यहां दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।

Top