Logo
Header
img

यूटिलिटी गंगा में समाई, एक लापता और एक घायल

उत्तरकाशी, 19 अगस्त (हि.स.)। गंगोत्री हाइवे पर स्वारीगाड के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमे एक व्यक्ति घायल और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ टीम जुटी हैं। जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक शनिवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारीगाड के पास यूटिलिटी वाहन संख्या यूए 07एम 3262 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई से लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक नवनीत पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम सियाबा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चला रही है। 108 आपातकालीन सेवा से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी भेजा गया है।घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर उत्तरकाशी रेफर कर दिया है। वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान और खोज में जुटी हुई हैं।
Top