Logo
Header
img

गंगोत्री सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

 गंगोत्री धाम सहित समूचे उत्तरकाशी जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम रही है। कृष्ण जन्मोत्सव के दिन सैकड़ों भक्त और स्थानीय लोग गंगोत्री धाम पहुंचे और देर रात्रि तक द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्णा के भजनों पर खूब थिरके।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुधवार को धार्मिक आस्था के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। लोगों ने उपवास रख कृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि व निरोगी काया की कामना की। दिनभर कृष्ण मंदिरों में भजन-कीर्तन से श्रीकृष्ण व राधा की महिमा का गुणगान किया। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी दो दिन मनाई गई। जहां एक ओर देश के कई राज्यों में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, तो वहीं उत्तराखंड में कल यानी की बुधवार को ही श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया गया।


Top