Logo
Header
img

354.65 लाख से बनेगा राजकीय आईटीआई में दो ट्रेड

जौनपुर, 26 अप्रैल । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सिद्धीकपुर में जल्द ही छात्रों की सहूलियत देखते हुए सरकार की तरफ से 2 नई ट्रेड का संचालन किया जाएगा। भारत सरकार की जी 20 योजना के तहत पूरे प्रदेश में डेढ़ सौ आईटीआई का चयन किया गया है। जिसमें जौनपुर में उसराहा और सिद्धीकपुर में दो दोट्रेड बनाने का निर्णय लिया गया है। जौनपुर के सिद्धिकपुर में इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल और एडवांस सीएनसी मशीनिंग वर्कशॉप की स्थापना होगी। जी-20 भारत सरकार की योजना के तहत पूरे प्रदेश में डेढ़ सौ आईटीआई का चयन किया गया था जिसमें जौनपुर की दो आईटीआई का चयन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के द्वारा 10 हजार स्क्वायर फीट में दो बिल्डिंगों का निर्माण कराया जाएगा। उसरहा में भी इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल तथा मैन्युफैक्चरर कंट्रोल एंड ऑटोमेशन केंद्र का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए राजकीय आईटीआई में दोनो ट्रेड के लिए बीस बीस सीटें रखा गया है। इस ट्रेड का संचालन टाटा कंपनी के द्वारा किया जाएगा। टाटा कंपनी के ही प्रशिक्षक भी रहेंगे उनके द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अभी इसका डीपीआर तैयार नहीं है। लेकिन इसका निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा कराया जाएगा। भवन निर्माण के 354. 65 लाख की लागत से कराया जाएगा सरकार की तरफ से 50 लाख की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। भवन निर्माण के लिए 6 महीने का समय तय किया गया है 6 महीने के भीतर भवन बनाकर राजकीय आईटीआई को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो छात्र सीएनसी और इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल के लिए दूर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते थे अब उन्हें जौनपुर शहर में भी प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। दोनों ट्रेड आधुनिक तरीके से लैस होंगे टाटा कंपनी के द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे आधुनिक प्रकार की मशीन स्थापित की जाएंगी और उसका उच्चीकरण भी टाटा कंपनी के द्वारा किया जाएगा।
Top