रायपुर, 12 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश में लगातार संगठनात्मक बैठकें ले रहे हैं।भाजपा का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महा जनसम्पर्क अभियान भी जारी है। इसी क्रम में आज (ओम माथुर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे ।
भाजपा कार्यालय के बयान के मुताबिक ओम माथुर यहां पार्टी नेताओं के साथ टिफिन मीटिंग करेंगे और संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा भी करेंगे। वे यहां एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे ,साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मलेन में भी हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर होंगे, जबकि सह प्रभारी नितिन नबीन सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।