Logo
Header
img

एचटी लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत

शिमला, 10 अप्रैल । बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गया। घायल मजदूर को आईजीएमसी रेफर किया गया है। हादसा शिमला जिला के कुमारसेन में रविवार को हुआ। कुमारसेन पुलिस ने राज्य बिजली बोर्ड सब स्टेशन काना के कर्मचारी शशी कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बिजली बोर्ड द्वारा कुमारसेन क्षेत्र में किंगल से काना तक 22 केवी की एचटी लाइन के तार बदलने का काम किया जा रहा है। संजीत, जेसन, अब्दुल रहमान, दीपक, धीरज और अब्दुल करीम नामक मजदूर इस काम में जुटे थे। इनकी आयु 19 से 30 साल के बीच है। इनमें दो मजदूर 66 केवी एचटी लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गए। साथी मजदूर इन्हें उपचार के लिए कुमारसेन अस्पताल ले गए। जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जेसन उर्फ काला (23) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के बनेदखास गांव का रहने वाला था। करंट लगने से झुलसने वाले दूसरे मजदूर की पहचान संजीत कुमार (19) निवासी मुज्जफरपुर बिहार के तौर पर हुई है। संजीत कुमार की हालत बिगड़ने पर कुमारसेन से आईजीएमसी रेफर किया गया है।
Top