Logo
Header
img

रांची में बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक पांच से

रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक रांची के हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में पांच और छह अगस्त को होगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बताया कि राष्ट्रीय बैठक में संपूर्ण देश के बजरंग दल के विगत छह माह के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी छह माह के गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी। 

अखंड भारत संकल्प दिवस, बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा, बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा, गीता जयंती (शौर्य दिवस) इत्यादि आगामी कार्यक्रम के साथ-साथ बैठक में लव जिहाद, धर्मांतरण, लैंड जिहाद, घुसपैठ, धार्मिक यात्राओं में हमला इत्यादि चुनौतियों पर गहन चिंतन किया जाएगा। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, बजरंग दल के केंद्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, केंद्रीय सहसंयोजक सूर्य नारायण राव के साथ-साथ देश के सभी 13 क्षेत्रों के क्षेत्र संयोजक एवं संपूर्ण देश के राज्यों का प्रांत संयोजक व सहसंयोजक भाग लेंगे।
Top