भरतपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। रुदावल थाना क्षेत्र के महलपुर चूरा गांव में खदान में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पहाड़ पर चामड माता मंदिर के पास खदान में भरे पानी में गांव के करीब 7-8 बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए बंशीपहाड़पुर सीएचसी ले गए।
जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि शनिवार शाम गांव महलपुर चूरा के पहाड़ पर स्थित चामड माता मंदिर के पास खदान में भरे पानी गांव महलपुर चूरा के 7-8 बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान शेखर (12) पुत्र विजेन्द्र जाटव व गौरव (14) पुत्र पप्पू गुर्जर पानी में डूब गए। शेखर के छोटे भाई कान्हा ने दोनों को पानी में डूबते देखा, तो उसने घर जाकर परिजनों को बताया। सूचना पाकर परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें बंशीपहाड़पुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस गांव महलपुर चूरा पहुंची और शवों को रुदावल सीएचसी लेकर आई। दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। घटना के संबंध में मृतक गौरव के भाई रामदास व शेखर के चाचा किशनसिंह ने रुदावल थाना पुलिस में मामला दर्ज कराई है। विधायक अमरसिंह जाटव ने भी घटना की जानकारी लेकर मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत कर शोक संवेदना व्यक्त की।