Logo
Header
img

डॉ. वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में आज श्रद्धांजलि सभा

भोपाल, 24 मार्च, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के महाराणा प्रताप नगर स्थित विकास भवन परिसर में आज (शुक्रवार को) शाम 5.0 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। प्रो. सुरेश ने बताया कि डॉ. वैदिक न केवल देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक थे, बल्कि मध्यप्रदेश की शान थे और हिन्दी को वैश्विक मंच दिलाने में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उल्लेखनीय है कि डॉ. वैदिक का गत 14 मार्च को दुखद निधन हो गया था।
Top