Logo
Header
img

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

मुजफ्फरपुर,05 अप्रैल । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार छपरा के तीन युवकों को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन पुराना चौक के समीप का है। स्थानीय राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची करजा थाना पुलिस ने किसी तरह तीनों डेड बॉडी को समेट कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।पुलिस ने दो युवक की पहचान की है, जबकि तीसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। एक युवक जिसके पास आधार कार्ड मिला है उस पर सारण जिले के हुस्से छपरा निवासी अशोक कुमार शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है तो वहीं दूसरे युवक की मुकुल कुमार तीसरा युवक अज्ञात है।डेड बॉडी से भी उसकी पहचान नहीं की जा सकती इतनी बुरी तरह से अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को रौंदा है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की आज कल सुबह मौत हो गई है।तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Top