नगांव (असम), 21 जुलाई (हि.स.)। जिले के रोहा में ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किए गए।
पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार कामपुर से रोहा की तरफ ड्रग्स लेकर आ रहे ड्रग्स तस्करों ने पुलिस के रोकाने के बावजूद जब गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस को गाड़ी पर फायरिंग करनी पड़ी।
गाड़ी तेज रफ्तार से कामपुर से रोहा की ओर आ रही थी।
गाड़ी में मादक पदार्थ के साथ सवार तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से ड्रग्स से भरे 20 साबुनदानी जब्त किए गए। यह अभियान गुरुवार की रात कामपुर-रोहा-चापरमुख पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया। इस संदर्भ में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।