गुवाहाटी, 19 जुलाई (हि.स.)। देश के इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका के आवास पर हुई चोरी का समाचार सबको चौंकाने वाला है। पूरे देश की खुफिया व्यवस्था को संभालने वाले के घर पर ही हुई चोरी की घटना सभी को हास्यास्पद लगती है।
पुलिस के गोपनीय सूत्रों ने आज मीडिया को बताया कि गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र स्थित आईबी चीफ तपन डेका के घर में रविवार की रात को चोरी हुई थी। लेकिन, दिसपुर पुलिस ने आईबी प्रमुख के आवास में हुई चोरी की इस घटना को गोपनीय रखने की कोशिश की थी। घटना की आधिकारिक तौर पर हालांकि, अबतक पुष्टि नहीं की गई है।
आज पुलिस के ही एक गुप्त विश्वसनीय सूत्र ने इस घटना का खुलासा कर दिया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चोर अधिकारी के आवास से क्या ले गए। इस संदर्भ में विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।