सांसद प्रतिनिधि के घर पर हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
खूंटी , 3 सितंबर (हि.स.)। बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र के एनएच-33 किनारे स्थित खूंटी सांसद के अड़की प्रतिनिधि अनुप कुमार साहु के घर में हुए नगद तथा स्कॉर्पियो की चोरी का खुलासा तमाड़ पुलिस ने रविवार को किया है। तमाड़ पुलिस को अनुसंधान के क्रम में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ तमाड़ थाना क्षेत्र के सालगाडीह निवासी आरोपित विवेक सिंह मुण्डा को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी की गयी जेवरात, स्कॉपियों की चाभी एवं अन्य सामान को भी बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि दो जुलाई की रात अनूप कुमार साहू अपने परिवार के साथ भोजन कर घर के अन्दर सो गये। रात में करीब डेढ़ बजे जब वह शौच के लिए उठे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ है तथा उनके घर से करीब चार लाख रुपये कीमत की जेवरात एवं इनके छोटे भाई के पेंट में रखे रुपये चोरी कर लिया गया था।