जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शनिवार को राजस्थान यात्रा संपन्न होने पर सांगानेर एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी। राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी राष्ट्रपति को विदाई दी ।
राज्यपाल ने किया फोटो एल्बम भेंट
इससे पहले राजभवन में राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रपति मुर्मू को यात्रा की स्मृति संजोये रखने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार फोटो एल्बम भी भेंट किया।
इस एल्बम में उनके खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन, राजस्थान विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कार्यक्रम के छायाचित्र संजोए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मू राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास 13 जुलाई को जयपुर पहुंची थीं। यहां 14 जुलाई को उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सीकर जिले में स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर में पूजा- अर्चना की।