Logo
Header
img

स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस, हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

धमतरी,2 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के पूर्व दो सितंबर को शहर के सेंट मेरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने गुरूओं का नमन का उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के स्वागत सत्कार के साथ हुआ इसके बाद प्रार्थना गीत, शिक्षकों को समर्पित गीत की प्रस्तुति दी गई। स्कूल में नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्राओं ने विभिन्न लोक गीतों, फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा नृत्य,नाटिका, भाषण सहित अन्य विधाओं में अलग-अलग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

स्कूल के प्रबंधक फादर फ्रांसिसने कहा कि शिक्षक दिवस के बहाने गुरुओं का नमन करना एक अच्छा प्रयास है। शिक्षक के प्रति आदर्श का भाव हर विद्यार्थी में होना चाहिए। इससे वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकते हैं। गुरुओं के प्रति हमेशा आदर का भाव रखें और उनके बताए हुए मार्ग पर चलें, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिस्ली ने कहा कि छात्रों ने कम समय में बेहतर कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुति दी जो कि सराहनीय है। मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देना अलग ही महत्व की बात है। शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए श्रेष्ठता का भाव हमेशा रखें क्योंकि इससे आपका भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूल के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तेजस्वा प्रधान और पुष्पेंद्र शुक्ला ने किया
Top