न चाहिए आपदा और न चाहिए कांपदा पंजाब को चाहिए भाजपा–तरूण चुघ
भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर पर गलत टिप्पणी कर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है–तरुण चुघ
लुधियाना 6 जून (News DNN) लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की ओर से शहंशाह पैलेस फिरोजपुर रोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और आप पर बरसते हुए तरुण चुघ ने कहा कि पहले कांग्रेस ने पंजाब को लूटा अब पिछले साढ़े तीन साल से आप सरकार के प्रतिनिधि पंजाब को लूट रहे हैं। आज पंजाब की जनता इनकी लूट से तंग आकर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और इस बार लुधियाना पश्चिम विधानसभा उप चुनाव को लेकर वो एक सुर में ना चाहिए आपदा न चाहिए कापदा पंजाब को चाहिए इस बार भाजपा का नारा लगा रही है। चुघ ने कहा कि पंजाब की महिलाएं पिछले साढ़े तीन साल से 1000 रुपए का इंतजार कर रही है जो आप सरकार ने सता में आने से पहले पंजाब की महिलाओं से वायदा किया था। बाद में इन्होंने 1100 रुपए देने का वायदा किया लेकिन वो भी पूरा नहीं किया। युद्ध नशों के विरुद्ध पर बोलते हुए चुघ ने कहा कि31 मई की डेड लाइन बीत जाने के बाद भी अभी तक आप सरकार ने पंजाब में कितना नशा खत्म हुआ इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि युद्ध नशों के विरुद्ध खोखला साबित हुआ है। आपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर पर गलत टिप्पणी कर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है, वीर नारियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में अराजकता का माहौल होने के कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति पंजाब में इंडस्ट्री नहीं लगा रहा। आज पंजाब का अन्नदाता भी ऐसी निकम्मी सरकार से दुखी है। वही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार भी अनाज घोटाले में जेल की हवा खा चुका है। वो एक अहंकारी इंसान है।
उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों में हजारों बेगुनाह सिक्ख मारे गए। परंतु कांग्रेस की सरकार ने इस दंगों के दोषियों को सजा नहीं दी। लेकिन केंद्र में भाजपा का राज आते ही मोदी साहब ने 2014 में कमेटी बनाई और आज उसका रिजल्ट देखने को मिल रहा है। जगदीश टाइटलर जो कहता था कि मैने इतने सिक्ख मारे उसका कांग्रेस ने कुछ नहीं किया वो आज तक भी कांग्रेस का सदस्य है। इससे कांग्रेस का देशद्रोही चेहरा सामने आता है। उन्होंने कहा कि आपदा और कापदा दोनों ने पंजाब को बर्बाद ही किया है । इसलिए लोग इस बार भाजपा को देखना चाहते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, पंजाबी सिनेमा के अभिनेता हॉबी धालीवाल, सरदार बिक्रम सिद्धू, पूर्व सचिव विमल टंडन, मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता, पूर्व प्रदेश प्रेस सचिव जनार्दन शर्मा, प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, मनोज शर्मा, सुरेश मिगलानी आदि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे ।