भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मौसम के जिस सिस्टम के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो रही थी, वह अब कमजोर पड़ गया है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के देवास, हरदा और बुरहानपुर जिलों में मंगलवार को तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इधर, दमोह जिले में बारिश के कारण जल संसाधन विभाग का एक तालाब सोमवार रात को फूट गया है, जिसके चलते दो गांवों को खाली कराया गया है।
सिस्टम कमजोर होने के कारण प्रदेश लगातार हो रही बारिश से मंगलवार से कुछ राहत मिल सकती है।
हालांकि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। दमोह में तेंदूखेड़ा ब्लॉक के तारादेही रोड पर सोमवार रात तालाब फूटने से दो गांव डूब गए। पौड़ी और जेतगढ़ गांव में घरों की छतों तक पानी भरा गया है। पुलिस-प्रशासन की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई है और दोनों गांव समय रहते खाली करवा लिए गए। रात 11 बजे तक तालाब का एक बड़ा हिस्सा बह चुका था। यह तालाब जल संसाधन विभाग का है, जो करीब 30 साल पहले बना था।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। ऐसा वर्तमान में सक्रिय सिस्टम के कमजोर हो जाने के कारण होगा। कुछ जिलों में नमी की वजह से तेज बारिश जरूर हो सकती है। बाकी जगहों पर मौसम खुला रहेगा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है और ट्रफ लाइन गुजर रही है, लेकिन अब ये सिस्टम उतने शक्तिशाली नहीं रह गए हैं। इस कारण अगले दो से तीन दिन तक मौसम खुला रहेगा। अगला सिस्टम सक्रिय होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हरदा, बुरहानपुर, देवास में तेज बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी।