लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को लेकर जलवायु परिवर्तन पर ध्यानाकर्षण किया है।
सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर कहा कि जलवायु परिवर्तन मानव जाति के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
आइए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर, मानव जाति के बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति के साथ सद्भाव, उसके संरक्षण एवं उसके संवर्धन को बढ़ावा देकर अपनी धरा को स्वस्थ रखने का संकल्प लें।