Logo
Header
img

खरेंगा स्कूल के छात्रों ने की सामुदायिक सहभागिता की मिसाल, गांव की सफाई में बंटाया हाथ

धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)। शासकीय उमावि खरेंगा में खेल गतिविधि का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के द्वारा खेल एवं कैसे होने वाले लाभ पर चर्चा, खेल के माध्यम से हम अपने आप को कैसे तैयार कर सकते हैं इस विषय पर सबने अपने विचार रखें स्वयंसेवकों के द्वारा शारीरिक व बौद्धिक खेल के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही विद्यालय खेल मैदान को समतलीकरण करने के लिए रासेयो के स्वयंसेवकों मेहनत की। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेंद्र के निर्देशन एवं प्राचार्य अनीता वैद्य खरेंगा के मार्गदर्शन में सहभागिता किया। शिक्षकों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया छात्र संघ अध्यक्ष व लीडर मोनिका साहू डोमेश्वरी कामेश भारती धनेश्वर किरण शेषनारायण प्रेम नारायण सागर दुर्गा, तेजस्विनी, यशस्वी, युगेश्वरी सिन्हा, दुष्यंत, उमेश, देविका, धारणी, तुलसी, मनोरमा, मीनाक्षी, हुमेश्वरी, तारण दास, हेमलता, सोनिया, डालिमा, खुमेश्वरी, लक्ष्मी साहू, तारेण दास,इंद्रजीत धनंजय कुमार, अंगुम साहू, पंकज, रूपचंद, धारिणी, शैलेंद्र, लालेंद्र, लक्ष्मी, नारायण, हिना, अंकित, देवीका, संध्या, नेहा, पूनम, भावना, प्रियंका, गरिमा, उमेश, अनुज, तारिणी, जय, रेशमा, उमेश, दुर्गेश्वरी सहित अन्य छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। साफ-सफाई जीवन का आदर्श है--शेष नारायण गजेंद्र रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेंद्र ने कहा कि स्कूल जीवन में किए गए कार्यों का जीवन भर असर पड़ता है। गांव की साफ-सफाई में स्वयंसेवकों ने सहयोग किया है। साफ-सफाई से बीमारियां तो दूर हटती ही है हमें जीवन जीने का बेहतर तरीका भी सीखने को मिलता है। ग्राम पंचायत खरेंगा के स्कूल परिसर के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी सफाई की गई है। साफ-सफाई केवल एक कार्य नहीं बल्कि है जीवन का आदर्श है। अच्छी आदतों का असर मानव स्वभाव पर पड़ता है।
Top