Logo
Header
img

रांची में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी ने लिया जायजा

रांची, 29 जुलाई (हि. स.)। मुहर्रम को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। रांची के एसएसपी किशोर कौशल शुक्रवार देर रात मुहर्रम को लेकर शहर का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान एसएसपी ने विभिन्न चौक चौराहों में तैनात सुरक्षा बलो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसपी ने रांची के हिंदपीढ़ी सहित अन्य संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया। एसएसपी ने सभी तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। सुरक्षा में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी रखी जा रही है।
Top