इंदौर में महिलाओं के लिए विशेष कैंपस ड्राइव 26 अप्रैल को
इंदौर, 24 अप्रैल शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस ड्राइव में प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन द्वारा केवल मध्य प्रदेश की बेरोजगार महिला उम्मीदवारों का रोजगार के लिए चयन किया जाएगा।
शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि इस ड्राइव में आईटीआई ट्रेड (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) से उत्तीर्ण आवेदिका जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है वे भाग ले सकती हैं। प्रशिक्षण के लिये कुल 70 पद उपलब्ध हैं। प्रतिमाह वेतन 15 हजार 536 रुपये (सीटीसी) होगा।