चंडीगढ़, 5 अप्रैल । सोनीपत जेल में बंद कैदियों के बीच मंगलवार की रात मारपीट हुई है। घटना में पंजाब का एक बंदी बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटना तब हुई जब रात को गिनती के बाद बंदियों को बैरकों में भेजा जा रहा था। जेल उप अधीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात जेल में बंदियों की गिनती की गई। इसी दौरान हवालाती मोहित निवासी बिंदरौली, साहिल व संजय निवासी करेवडी और सतीश निवासी छिछडाना ने मिलकर जेल में बंद दूसरे हवालाती देवेंद्र निवासी बहल (पंजाब) के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसमें देवेंद्र को आंख पर चोट आई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सोनीपत सिटी पुलिस ने बंदी मोहित, साहिल, संजय व सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत सिटी थाना प्रभारी परविंद कुमार ने बताया कि जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।