Logo
Header
img

आईईडी ब्लास्ट से घायल जवान को किया गया रायपुर रेफर

जगदलपुर, 23 सितंबर(हि.स.)। बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत दुरधा के जंगल मे शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान सन्नू हेमला घायल हो गया था। जिसे जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को मेकॉज जगदलपुर रेफर किया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए घायल जवान को आज शनिवार को एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीआरजी जवानों की टीम बीजापुर की टीम जांगला व मेड थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कैका, दुरधा व मोसला की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। सर्चिंग से वापसी के दौरान दोपहर एक बजे के करीब दुरधा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट से आरक्षक सन्नू हेमला उम्र 45 वर्ष इसकी चपेट में आकर घायल हो गया। घायल जवान सन्नू हेमला को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे जगदलपुर लाया गया, जहां से जवान को बेहतर उपचार के लिए एसआईसीयू में भर्ती किया गया। आज शनिवार की सुबह 8.49 बजे उसे मेकाज से एंबुलेंस के माध्यम से उसे एयर पोर्ट ले जाया गया, जहां से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।
Top