Logo
Header
img

राज्य स्तरीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन

मीरजापुर, 20 अगस्त (हि.स.)। राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस चैंपियनशिप 26 एवं 27 अगस्त को प्रयागराज में होगी। मोर्चाघर के एलआर फिटनेस सेंटर में खिलाड़ियों का चयन किया गया। निर्णायक सचिव कमलापति त्रिपाठी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल रही। सब जूनियर वर्ग सत्यम सरोज, आदित्य सरोज, शिवम यादव, डिंपल सोनकर, प्रज्वल त्रिपाठी, विजय कुमार मौर्य, विशाल सोनकर, आकाश विश्वकर्मा, अभय यादव तथा जूनियर वर्ग में सलोनी, सुशीला देवी, आकांक्षा सिंह, अजाज अहमद, शुभम कुमार मौर्य, कृष्णा यादव का चयन किया गया। वहीं सीनियर वर्ग में रेणुका गौतम एवं रूबी सिंह तथा मास्टर्स वर्ग में अनिल कुमार गौड़, नाजीर अहमद, अनिल कुमार चयनित किए गए।
Top