ग्वालियरः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज सीएम राइज स्कूल का करेंगे भूमि पूजन
ग्वालियर, 22 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (मंगलवार को) ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां लाइन नम्बर-1 बिरला नगर में बनने जा रहे शासकीय सीएम राइज सरदार पटेल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजलवकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर पार्षद मीरा मानसिंह राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।