ग्वालियर (मप्र), 07 अप्रैल । केंद्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (शुक्रवार) ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सिंधिया प्रात: 11ः30 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से डबरा के लिए रवाना होंगे। 1ः15 बजे जनपद पंचायत डबरा के ग्राम बरकरी में रतनगढ़ बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत देवगढ़-बिलौआ पम्प हाउस-1 का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद 1ः45 बजे ग्राम गिजौर्रा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिंधिया अपराह्न पौने चार बजे ग्वालियर में हरीशंकरपुरम और सायंकाल लगभग 7 बजे नई सड़क और लगभग 7ः15 बजे बाड़ा पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पब्लिक मीटिंग में शामिल होंगे। सिंधिया रात्रि 8ः45 बजे विनयनगर सेंट्रल जेल के समीप और सेवानगर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वो रात्रि विश्राम जयविलास पैलेस में करेंगे।