Logo
Header
img

धमतरी-सड़क चौड़ीकरण की सुस्ती से लोग हो रहे परेशान

धमतरी, 10 अप्रैल। राजधानी रायपुर से धमतरी तक पुराने धमतरी-रायपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अर्जुनी के पास चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। सड़क के एक ओर तीन से चार फीट गहरा गड्ढा कर दिए गया है, इसके बाद सड़क बनाने का काम रुका हुआ है। इसके चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्राम अर्जुनी सहित आसपास के लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है ताकि लोगों की सुगम आवाजाही हो सके। सड़क निर्माण कार्य की सुस्ती से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन इस मार्ग से ग्राम कोर्रा, कुर्रा, खपरी, भानपुरी उत्तर सीमा तेलीनसत्ती, परेवाडीह सहित अन्य गांव से काफी संख्या में लोग काम की तलाश में धमतरी शहर पहुंचते हैं। सुबह और शाम के समय इस मार्ग में मजदूरों व अन्य लोगों की भीड़ लगी रहती है। सड़क के किनारे तीन से चार फीट गड्ढा होने से हर पल खतरे का अंदेशा बना रहता है। लोग लंबे समय से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इस मार्ग में दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। दिन ढलने के बाद सड़क के नीचे कई लोग गिर जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व बस पलट गई थी ऐसे में इस मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाए। यहां सूचना बोर्ड का भी अभाव दिखाई देता है। जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल की शाम पांच बजे अर्जुनी आनंद चौक में एक मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रावणभाठा निवासी एक युवक साइकिल से आ रहा था, तभी एक मालवाहक ने उसके पैर पर वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। युवक का इलाज चल रहा है। घटना में युवक बाल-बाल बचा। 15 दिन पहले तालाब पार के पास यात्री से भरी बस पलट गई थी।10 दिन पहले पीबीएस मिल के पास एक और वाहन पलट गई थी। लोगों ने कहा जल्द बनाई जाएगी सड़क अर्जुनी के पूर्व सरपंच डा रोशन सिन्हा व ग्राम देमार के संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य बहुत धीमा चल रहा है। इसके चलते दुर्घटनाएं हो रही है। रोड के एक साइट को गड्ढा किए हुए दो महीने से ज्यादा हो गया है। चूंकि अर्जुनी मोड़ से खपरी मोड़ तक घनी आबादी है, और सभी प्रकार के व्यवसायी अपना व्यवसाय चला रहे हैं, बावजूद इसके गड्ढे में अभी तक मुरूम एवं गिट्टी का फीलिंग भी नहीं किया गया है, जिसके कारण से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्राम इर्रा निवासी वेदप्रकाश साहू व समाजसेवी व व्यवसायी लक्ष्मण साहू का कहना है कि सड़क निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। शासन एवं प्रशासन अभी तक कोई पहल भी नहीं की जा रही। सड़क निर्माण में ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी को चाहिए कि आबादी वाले क्षेत्र में खोदे गए गड्ढे को तुरंत बाद मुरूम से फीलिंग कर लेबल कराया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
Top