Logo
Header
img

काजीरंगा के रंगाजान में भीषण सड़क हादसा, दो घायल

गोलाघाट (असम), 20 जुलाई (हि.स.)। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगाजान में हुए एक भीषण सड़क हादसा में एक टैंकर का चालक और हैंडीमैन गंभीर रूप से घायल हो गये।



पुलिस सूत्रों आज बताया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब गुरुवार की रात तेल टैंकर के चालक ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया और टैंकर एक पेड़ से जा टकराया।

टैंकर का चालक एक पेड़ के नीचे काफी देर तक फंसा रहा।

हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। जोरहाट की ओर से आने वाले तेल टैंकर (एनएल-01एल-6595) और पेड़ के बीच फंसे हुए ड्राइवर को काफी देर बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस संदर्भ में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Top