Logo
Header
img

शराब की दुकान बंद कराने पहुंची जनता

झांसी, 03 अप्रैल। कोतवाली थाना अंतर्गत घनी आबादी वाले क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खोलने पर मुहल्ले के लोग भड़क गए। दर्जनों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और उसे बंद करा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दतिया गेट के बाहर चौराहे पर खुली देशी शराब की नई दुकान का दिसंबर में नया ठेका हुआ था। सोमवार को मोहल्लेवासियों ने पार्षद अनिल सोनी के नेतृत्व में दुकान पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने दुकान को बंद कराने की मांग की। मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया कि आबादी में यह शराब की दुकान खोलने से हमारी युवा पीढ़ियां बर्बाद हो जायेगी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले वासियों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी। दूसरी ओर प्रदर्शकारियों को धूप से बचाने के लिए पंडाल लगाने की कवायद शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक जनता का नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन जारी है।
Top