Logo
Header
img

आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम एमडी दीपक गुप्ता की नियुक्ति को दी मंजूरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को जारी अपने पत्र के माध्यम से दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति 2 सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी है। बैंक ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद गुप्ता को अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया था।

बैंक ने जारी एक बयान में उम्मीद जताई है कि आरबीआई इस दौरान बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को भी मंजूरी दे देगा। गौरतलब है कि उदय कोटक ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले एक सितंबर को कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।


Top