Logo
Header
img

पहली बरसात में ही राजकोट का आजी-2 बांध लबालब, सौराष्ट्र के बांधों में नए नीर की आवक शुरू

राजकोट, 17 जून (हि.स.)। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण राजकोट शहर और जिले में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण राजकोट का आजी-2 बांध पूरी तरह से लबालब हो गया। बांध के 4 दरवाजों को खोलना पड़ा, जिसके बाद निचले क्षेत्र के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा न्यारी 1 बांध में 1 फीट नया नीर की आवक हुई। सौराष्ट्र के अन्य 20 बांधों में भी पहली मूसलाधार बारिश से नीर की आवक शुरू हो गई है। राजकोट के मेयर डॉ. प्रदीप डव ने 6.5 इंच बारिश होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के कारण पेड़ों के गिरने के सिवाय कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बारिश होने से भूमिगत जल ऊपर आया है, जिससे टयूबवेल आदि रिचार्ज हुए हैं। 

इससे सौराष्ट्र क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। राजकोट सिंचाई सर्किल कार्यालय के अनुसार राजकोट तहसील के माधापर गांव के पास आजी-2 बांध निर्धारित ऊपरी जलस्तर तक पहुंच गया है। इससे बांध के 4 दरवाजे 1.5 फीट तक खोले गए। इसे बढ़ाकर 14 दरवाजों को 1.5 फीट तक खोला जाएगा। बांध में 2200 क्यूसेक पानी की आवक होने पर इतना ही पानी छोड़ा जाएगा। इस बांध का उच्चतम जलस्तर 73.76 मीटर है और हाल इसका स्तर 68 मीटर है।

 बांध का गेट खोलने के बाद पडधरी तहसील के अडबालका, बाघी, दहीसरडा, डुंगरका, गढडा, हरीपर, खंढेरी, नारणका, उकरडा और जूना नारणका गांव में लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने की हिदायत दी गई है। राजकोट जिले के बांधों में पिछले 24 घंटे के दौरान नए नीर की आवक में सर्वाधिक वेणू-2 बांध में 5.81 फीट नए नीर की आवक हुई है। इसके अलावा जिले के 20 से अधिक बांधों में नए नीर की आवक शुरू हो गई है। इसमें मोज बांध 5.68 फीट, आजी-3 में 4.20 फीट, न्यारी 2 में 2.30 फीट, डोंडी बांध में 2.13 फीट पानी की आवक हुई है।
Top