Logo
Header
img

रेलवे स्थायी समिति के सदस्य पहुंचे हरिद्वार

रेलवे स्थायी समिति के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नेतृत्व में 21 सदस्यीय समिति का दल शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचा। यहां उन्होंने सबसे पहले गंगा स्नान किया, उसके बाद सभी सदस्य मां मनसा देवी मंदिर पहुंचे। सभी ने मां मनसा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

उत्तराखंड दौरे पर आई रेलवे की यह स्थायी समिति प्रदेश में तीन दिन रहेगी। समिति विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उत्तर पूर्व रेलवे के जीएम के साथ बैठक करेगी। इसके साथ ही रेल संबंधी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

समिति ने जगह-जगह पहाड़ को देखा व पहाड़ के ट्रीटमेंट की परिकल्पना की। समिति दिल्ली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि फिलहाल समिति भ्रमण पर है। भ्रमण के दौरान जो भी अनियमितता उन्हें दिख रही है, उसके बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।



Top