चंडीगढ़, 07 अप्रैल । पंजाब पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की बैसाखी (14 अप्रैल) तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अमृतपाल के सरबत खालसा बुलाए जाने की अपील को लेकर पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है। कई जिलों के पुलिस कर्मियों को अमृतसर व तलवंडी साबो में भी अस्थाई ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। जो कर्मचारी पहले से छुट्टी पर चल रहे थे उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर बुला लिया गया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक के इस फैसले को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के तलवंडी साबो में सरबत खालसा बुलाने की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस की इस तैयारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंजाब में अमृतपाल को लेकर कुछ बड़ा एक्शन होने वाला है। अमृतपाल ने 14 अप्रैल को सिखों से तलवंडी साबो पहुंचने को कहा है। अमृतपाल के इस आह्वान को अकाल तख्त की मंजूरी नहीं मिली है।
तलवंडी साबो में पंजाब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इंटेलिजेंस विंग के अफसर भी डेरा जमा चुके हैं। दूसरी तरफ अमृतपाल की अपील पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अभी चुप हैं। उन्होंने 12-13 अप्रैल को तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में खालसा साजना दिवस और बैसाखी को समर्पित गुरमति समागम आयोजित करने के लिए कहा है। पुलिस को आशंका है कि इस समागम के माध्यम से अमृतपाल या कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक कोई गड़बड़ी कर सकते हैं।