चंडीगढ़, 05 अप्रैल। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के युवाओं को आह्वान किया है कि वह खुद अपना रोल मॉडल बनें और बिजनेस के लिए नए-नए आइडिया लेकर आएं। सरकार उनके सपनों को साकार करते हुए बिजनेस खड़ा करने में मदद करेगी।
भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के युवाओं के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि पंजाबी नौजवानों ने विदेश में जाकर कड़ी मेहनत की, जिसकी बदौलत आज वह विदेशों में वहां के मूल निवासियों से आगे पहुंच गए है। यही मेहनत वह पंजाब में रहकर करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह महीने में दो बार नौजवान सभाओं के माध्यम से युवाओं से मुलाकात करेंगे। जमाना टेक्निकल एजुकेशन का है। हमें ऊंचे पदों पर बैठकर फैसले करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का कोई भी आइडिया पैसे की कमी से नहीं रुकेगा। युवा बिजनेस शुरू करें, सरकार उसे आगे बढ़ाएगी। पंजाब के नौजवान मांगने वाले नहीं, बल्कि जॉब देने वाले बनें।
मान ने कहा कि हम बड़ी गाड़ी में बैठकर ऑफिस जाएं। उनके लिए बड़े ऑफिस का बड़ा गेट खुले, न कि जेल का गेट खुले। हर 15 दिन बाद हम नौजवान सभा करेंगे, जिसमें युवाओं के आइडियाज लेंगे और उन्हें डेवलप करने में सरकार मदद करेगी।