चमोली जिले के देवाल स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
वार्षिकोत्सव का उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम राम टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा की विद्यालय शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी दे रहा है। विधायक ने स्कूल को प्रोजेक्टर देने की घोषणा की है। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी गीतों से सभी का मनमोहा। साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों से स्वच्छता को संदेश भी दिया। स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुनियाल ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट को अभिभावकों के सम्मुख रखी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिपंस देवी जोशी, आत्मा राम मिश्र, गणेश चन्द्र, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, यशवंत बडियारी, प्रबंधक सुरेश कुनियाल, नंदी कुनियाल, दीपा कुनियाल, अध्यापक भुवन चंद्र मिश्र, आनंद बिष्ट, विपिन चन्द्र, लीला, नीलम, तारा देवी, आशा, सुमित्रा आदि मौजूद थे।