Logo
Header
img

यमुनानगर: आमजन को जल्द न्याय देने के लिए हैं लोक अदालत: गुनित अरोड़ा

 जिला न्यायिक परिसर और उप मंडल बिलासपुर के न्यायिक परिसर में 9 सितंबर को होने वाली 3वीं राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुनित अरोड़ा ने एडीआर सेंटर के सभागार में पत्रकार वार्ता की।

गुनित अरोड़ा ने बताया कि आम जनता को कम समय में न्याय मिले। इसके लिए समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत व स्थानीय लोक अदालते आयोजित की जाती है। ताकि जनता को स्थानीय स्तर पर न्याय मिल सकें। उन्होंने बताया कि लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए पैनल के वकीलों के माध्यम से कैम्प लगा कर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वह कानूनी जागरूकता के लिए जागरूकता कैम्पों में भाग लें।

उन्होंने बताया कि 9 सितम्बर को आयोजित में तीसरी लोक अदालत में केसों के निपटान के लिए 6 बैच बनाए गए है। इन बैचों के माध्यम से केसों का निपटान किया जाएगा। पहला बैच में अतिरिक्त जिला व सेशन जज यशविन्द्र पाल सिंह व उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी एमएसीटी व बिजली के केस देखेगें। दूसरे बैंच में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट रोहित वत्स व सदस्य सभी वैवाहिक केस(तलाक के केस के अलावा) मामले देखेगे।

उन्होंने बताया कि तीसरे बैंच में सिविल जज जूनियर डिवीजन राजविन्द्र सिंह व सदस्य लोक अदालत में सभी सिविल व क्रिमिनल केस (138 व समरी केसों के अलावा) देखेंगे। वहीं चौथे बैंच में सिविल जज जूनियर डिवीजन सुमित कुमार व सदस्य ट्रैफिक चालान से संबंधित केस (138 व समरी केसों के अलावा) देखेंगे। पांचवें बैंच में चीफ ज्यूडिशियल(जेडी)जेएमआईसी करुणा शर्मा व सदस्य सभी सेक्शन 138 के एन.आई के अंतर्गत आने वाले केस देखेंगे तथा छठे बैंच में अतिरिक्त चीफ ज्यूडीशयल (एडी)एसडीजेएम कीर्ति वशिष्ट व सदस्य सभी प्रकार के सीविल व क्रीमिनल केस जो कि सीविल जज व न्यायिक मैजिस्ट्रेट बिलासपुर के अंतर्गत आएगे।

Top