जयपुर, 5 अप्रैल। राइट टू हेल्थ बिल पर समझौते के बाद अट्ठारह दिन बाद प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में बुधवार को रंगत लौट आई है।
सभी प्राइवेट अस्पतालों में बुधवार सुबह आठ बजे से ओपीडी सेवा बहाल हुई। जिसमें डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी और अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों ने भी राहत की सांस ली। प्राइवेट अस्पतालों के ओपीडी काउंटर पर फाइल तैयार कराने के लिए मरीजों की भीड़ भी देखने को मिली। वहीं डॉक्टरों और मरीजों के बीच का पुराना रिलेशन भी नजर आया। वहीं कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने आरजीएचएस और चिरंजीवी योजनाओं का बहिष्कार करते हुए अपना आंदोलन जारी रखा है।