Logo
Header
img

उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका



 सनातन धर्म पर डीएमके के दो नेताओं उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के विवादित बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका भाजपा नेता और वकील विनीत जिंदल ने दायर की है।

याचिका में दिल्ली पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अपने बयान में उदयनिधि मारन ने सनातन धर्म को डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना से की। उदयनिधि मारन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर देश के 262 प्रबुद्ध जनों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस हेट स्पीच पर स्वतः संज्ञान लेकर उदयनिधि के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई करे।


Top