Logo
Header
img

पीजी कालेज में पहली लिस्ट जारी,गृहविज्ञान में एक भी दाखिला नहीं

धमतरी, 10 जुलाई (हि.स.)।डिग्री व डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई के लिए पीजी कालेज धमतरी में पहली लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों का दाखिला शुरू हो चुका है। प्रथम लिस्ट जारी होने और उनके दाखिला के लिए समय खत्म होने के बाद होमसाइंस की पढ़ाई करने के लिए एक भी विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया है, जबकि 40 सीट निर्धारित है। वहीं एलएलबी के 80 सीटों में सिर्फ एक विद्यार्थी ने दाखिला लिया है, जबकि अन्य विषयों के भी अधिकांश सीट शेष है। दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट भी जारी हो चुका है। अब शेष सीटों पर दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी कालेज में दाखिला लेंगे। जिले के सबसे बड़े पीजी कालेज धमतरी समेत अन्य नौ कालेजों में नए शिक्षा सत्र के लिए विद्यार्थियों का दाखिला शुरू हो चुका है। पूरे जिलेभर के कालेजों में प्रथम वर्ष के लिए करीब 4000 सीटें उपलब्ध है, जिस पर प्रवेश दिया जाना है। इस कड़ी में पीजी कालेज धमतरी में 25 जून को प्रथम लिस्ट जारी होने के साथ दाखिला शुरू हो गई है। प्रथम लिस्ट के आधार पर निर्धारित सीटों पर 30 फीसद दाखिला विद्यार्थियों ने लिया है। वहीं शहर के गर्ल्स कालेज में भी दाखिला जारी है। यहां प्रथम लिस्ट के आधार पर 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। सात जुलाई को प्रथम लिस्ट के प्रवेश बंद हो गया है। आठ जुलाई को द्वितीय लिस्ट जारी हो चुका है, इसके लिए दाखिला शुरू हो चुका है।

 इस साल कालेजों के रिक्त सीटों में दाखिला लेने के लिए समय पर विद्यार्थी ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं, इसलिए निर्धारित सीटों के अधिकांश सीट खाली है। कालेज से मिली जानकारी के अनुसार पीजी कालेज धमतरी के पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी दाखिला नहीं के बतौर है। होमसाइंस में अभी तक एक भी विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है, जबकि यहां प्रथम वर्ष में इसके लिए 40 सीट निर्धारित है। एलएलबी में 80 सीट है, जिसमें सिर्फ एक ही विद्यार्थी ने दाखिला लिया है। बीए प्रथम वर्ष में सबसे अधिक 330 सीट है, इसमें 108 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। इसमें 222 सीट रिक्त है। वहीं बीएससी बायो में 330 सीट में 92 सीटों पर प्रवेश हो चुका है और 208 सीट रिक्त है। 

बीकाम प्रथम वर्ष में 114 ने प्रवेश लिया है। जबकि 136 सीट खाली है। इसी तरह बीकाम आईटी में 14, बीएससी प्रथम गणित में 29, बीएससी प्रथम आईटी में 11, बीसीए प्रथम में 10 और डिप्लोमा कोर्स डीसीए में सिर्फ तीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस संबंध में पीजी कालेज की प्राचार्या डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में पीजी कालेज में कुल 1290 सीटें है। इसमें 381 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। 909 सीट रिक्त है, जिस पर दूसरी लिस्ट के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर के गर्ल्स कालेज में भी प्रथम सूची के आधार पर सिर्फ 20 प्रतिशत दाखिला हुआ है।
Top