अल्फा सिटी का बिजली बिल न भरने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर अल्फा सिटी के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने कम्पनी से बकाया बिजली बिल का भुगतान कर इस मामले का तुरंत निपटारा करने व कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है।
दरअसल, कालोनीवासियों ने राजेश शर्मा एडवोकेट व संदीप भाटिया एडवोकेट की मार्फत कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक कम्पनी को इस मामले का निपटान करने के आदेश दिए। कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक कम्पनी के सैटलमेंट न करने पर एफआईआर दर्ज करवाने की भी चेतावनी दी है।
प्रदर्शनकारी अल्फा सिटी, सेक्टर 4 के निवासी देवेन्द्र पूनियां, नरेश कुलडिय़ा, गुरबख्श सिंह, संदीप भाटिया एडवोकेट, बलविन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, राम सिंह, श्योचंद, अमन, प्रदीप झाझड़ा, राजेश शर्मा एडवोकेट, ललित आदि का कहना है कि अल्फा कम्पनी ने यहां प्राइवेट कालोनी को विकसित करने और तरह-तरह की सुविधाएं देने के दावे किए थे, लेकिन अब कंपनी सरकार की हिदायतों की उल्लंघना कर कोई सुविधाएं नहीं दे रही है। उन्होंने अल्फा कम्पनी से कालोनीवासियों की परेशानी को गंभीरता से लेने और बिजली बिल अदायगी के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है।