इंदौर, 25 जुलाई (हि.स.)। शहर के रसोमा चौराहे पर मंगलवार सुबह एक यात्री बस ने दो स्कूल बसों और एक कार को टक्कर मार दी। संयोग से उस समय स्कूल बसों में बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में स्कूल बसों और कार को नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में मंगलवार सुबह डीपीएस स्कूल की बस को यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस जा रही थी। इस बीच विजयनगर के पहले रसोमा चौराहे पर सिग्नल रेड होने पर बस रुक गई।
बस के पीछे एक इलेकक्ट्रिक कार खड़ी थी, इसके बाद स्कूल की ही एक और बस खड़ी हो गई। लेकिन तेज रफ्तार आ रही यात्री बस ने ऐसी टक्कर मारी की तीनों गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बस में स्टूडेंट्स नहीं बैठे थे, संभवत: स्कूल बसें बच्चों को लेने जा रही थीं। हादसे में दोनों बसों के कांच फूट गए और बॉडी भी पीछे से पिचक गई। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।