मीरजापुर, 03 अगस्त (हि.स.)। खाद्य एवं रसद अनुभाग के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य योजना के तहत धान खरीद के लिए पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू और एफसीआई एजेंसियों के लिए धान क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। क्रय केंद्र तहसील स्तर पर सूची जारी कर दी गई है। जनपद में वर्तमान सीजन में कुल 81 क्रय केंद्र स्थापित करने की मंजूरी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रदान की है।
धान खरीद एजेंसियों में खाद्य विभाग 15, प्राविंशियल को-ऑपरेटिव फेडरेशन पीसीएफ व प्राविंसीयल को-ऑपरेटिव यूनियन पीसीयू के 22-22, यूपीएसएस के 19, एफसीआई के दो और मंडी समिति का एक धान क्रय केंद्र स्थापित किया जाएगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि जनपद में 81 धान क्रय केंद्रों की मंजूरी प्रदान की गई है। साथ ही तहसील सदर, लालगंज, मड़िहान व चुनार तहसील के सभी ब्लाकों में क्रय केंद्र स्थापना की जाएगी।
यहां खोले गए क्रय केंद्र
सिटी ब्लाक के नवीन मंडी समिति में दो, राजपुर स्थित यूपीएसएस पर एक क्रय केंद्र होगा। वहीं कोन ब्लाक के पीडीएस गोदाम मुजेहरा कला, बी पैक्स श्रीपट्टी व चकसारी एवं छानबे ब्लाक के गैपुरा पीडीएस गोदाम भटेवरा, चितौली, नौगाव, गौरा, बबुरा, नरोईयां, नरैना व बौड़ई सहकारी समिति लिमिटेड व मझवां ब्लाक के कछवां पीडीएस गोदाम जलालपुर, जमुआ गोतवा, जलालपुर, गोधना, महामलपुर। पहाड़ी ब्लाक के पीडीएस गोदाम पड़री, मोहनपुर भवरख, भरपुरा, दाढ़ी राम व माधोपुर। इसी तरह अन्य ब्लाक व तहसीलों में क्रय केंद्र के नाम जारी कर दिए गए हैं।