बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले कर आयोजन 17 फरवरी को
रीवा, 16 फ़रवरी (हि.स.)। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला शुक्रवार 17 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा तृतीय तल बी-ब्लाक में आयोजित किया गया है।
इस संबंध में उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि 10वी, 12वीं, स्नातक एवं बीएड उत्तीर्ण युवा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक मेले में पंजीयन करा सकते हैं। संस्थान में नियमानुसार आठ हजार से 20 हजार रूपये तक का वेतन भत्ता देय होगा। रोजगार मेले में फर्स्ट क्राई इन्टेललिटोट स्कूल, एचपीसीएल पेट्रोल पंप, इक्साइड बैट्री कनौड़िया सेल्स विद्या आर्ट, होटल चन्द्रलोक, होटल सैरोन रेसिडेन्सी, बॉबी मोबाइल, कानपुर बैग हाउस, प्रगति इन्टरप्राइजेज, सोहन फूडस, कल्पना स्टूडियो, द डिजिटल यूनिक एडवरटाइजिंग एवं तनिष्क संस्थान भाग लेंगे।