Logo
Header
img

लोक कलाकार की पगलदिया नदी में डूबने से मौत

नलबाड़ी (असम), 18 सितंबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले के बरखेत्री राजस्व सर्किल के अंतर्गत पश्चिम हनापारा गांव से होकर बहने वाली पगलादिया नदी में स्नान करते समय नागारा वादन समूह के नवोदित कलाकार की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आज दी गई खबरों के मुताबिक हीरकज्योति बैश्य नामक युवक तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय अचानक नदी की गहराई में गिर गया। युवक के कुछ समय से लापता होने के कारण तीनों दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया। उसकी तलाश शुरू की गयी। आखिरकार उसका शव बरामद किया गया। इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
Top