Logo
Header
img

लोहरदगा में अंधविश्वासों के खिलाफ चला जागरुकता अभियान

लोहरदगा, 8 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जेएसएलपीएस के सहयोग से सेन्हा प्रखंड के बदला गांव अंतर्गत जलका टोली में विधिक जागरुकता अभियान चलाया। साथ ही डायन बिसाही एवं झाड़-फूंक, जादू-टोना को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। 

 डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों में झाड़-फूंक, ओझा-गुनी एवं डायन बिसाही को लेकर लगातार बढ़ते प्रभाव एवं इससे जनित अपराध को देखते हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समझ में आने वाली विधिक जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया जा रहा है।
Top