धमतरी, 17 मार्च।नगर निगम धमतरी द्वारा जारी अनुज्ञा के विपरीत या बिना अनुज्ञा के निर्माण करने वालों पर सख्ती शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को नगर निगम के राजस्व अमले की 12 सदस्यीय टीम ने शहर में जांच-पड़ताल कर तीन दुकान को सील किया। साथ ही पंचनामा बनाकर नोटिस चस्पा किया है। अब नियम अनुसार राशि जमा करने पर सील टूटेगा। नगर निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
राज्य सरकार ने निवेश क्षेत्रों में अनधिकृत विकास को नियमित करने संशोधित अधिनियम लागू किया है। जिसमें 14 जुलाई 2022 से पहले निर्मित हुए या अस्तित्व में आए अवैध निर्माण या भवन अनुज्ञा बिना अनुमति निर्माण किए हैं, ऐसे भवनों का नियमितीकरण किया जा रहा है। संशोधित नियम लागू होने के बाद भी कई लोगों ने अवैध निर्माण को नियमितीकरण कराने सामने नहीं आ रहे, जबकि बना रखी है। निगम द्वारा जारी निगम द्वारा 1000 लोगों को नोटिस अनुज्ञा के विपरीत निर्माण को नोटिस दी है।
गुरूवार को नगर निगम की टीम जांच के लिए निकली। भवन अनुज्ञा अधिकारी विजय मेहरा ने बताया कि कराने सामने नहीं आ रहे, जबकि निगम द्वारा 1000 लोगों को नोटिस थमाया है। गुरुवार को अफसरों की टीम जांच पर निकली। भवन अधिकारी व टीम प्रभारी विजय मेहरा ने बताया कि निगम द्वारा कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया है। जिसमें लिखा है कि कीर्तन ध्रुव गोकुलपुर ने आवासीय मकान पर तीन दुकानें बना रखी है। निगम द्वारा जारी अनुज्ञा के विपरीत निर्माण / बिना अनुज्ञा के निर्माण का छग नियमितीकरण कराने प्रचार-प्रसार किया। बावजूद नियमितीकरण कराने रिस्पांस नहीं दिया। इस अवसर पर टीम प्रभारी इंजीनियर विजय मेहरा, कामता प्रसाद, हेमंत नेताम, हेमंत यादव, निवास द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।